घर से नकदी और जेवरात की चोरी

धनबाद: हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड निवासी विपुल कुमार के घर से हजारों रुपया नकदी और जेवरात की चोरी हो गयी. मंगलवार को विपुल ने धनबाद थाना में शिकायत की, शक अपने घर की दाई पर किया. ... पुलिस ने दाई के घर तलाशी ली तो 1.5 लाख रुपये मिले. दाई का कहना है कि उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 11:58 AM

धनबाद: हीरापुर ज्ञान मुखर्जी रोड निवासी विपुल कुमार के घर से हजारों रुपया नकदी और जेवरात की चोरी हो गयी. मंगलवार को विपुल ने धनबाद थाना में शिकायत की, शक अपने घर की दाई पर किया.

पुलिस ने दाई के घर तलाशी ली तो 1.5 लाख रुपये मिले. दाई का कहना है कि उसका पति बाहर काम करता है और वही प्रतिमाह खर्च के लिए रुपया उसके पास भेजता है. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. लेकिन अभी प्राथमिकी में उसे अभियुक्त नहीं बनाया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वाकई उसका पति उसे रुपया भेजता रहा है. दाई विपुल के घर पिछले पांच महीने से काम कर रही थी.

खोजी कुत्ता मंगाया गया : निजी क्षेत्र में कार्यरत विपुल कुमार (पिता स्व. डॉ बलवीर कुमार) ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को उनके घर की अलमारी से 25 हजार रुपया नगद, 52 हजार के जेवर, एसबीआइ बैंक का पासबुक, चेक, मां का पेंशन कार्ड, केनरा बैंक के लॉकर की चाभी चोरी हो गयी. पुलिस ने चोर का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ता मंगवाया. कुत्ता सीधे हीरापुर क्षेत्र में ही दाई के घर पहुंच गया. फिलहाल महिला चोरी की बात नहीं कबूल रही है.