धनबाद : मिशन 400 के लिए काम करें : श्रीवास्तव

धनबाद : विपक्ष मोदी सरकार की लोकप्रियता से घबरा गयी है. भाजपा कार्यकर्ता 2019 लोकसभा चुनाव में मिशन 400 के लिए काम करें. कार्यकर्ता घर-घर जायें. लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायें. ये बातें भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सह धनबाद जिला प्रभारी राज श्रीवास्तव ने कही. वह शनिवार को सर्किट हाउस में भाजयुमो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 9:57 AM
धनबाद : विपक्ष मोदी सरकार की लोकप्रियता से घबरा गयी है. भाजपा कार्यकर्ता 2019 लोकसभा चुनाव में मिशन 400 के लिए काम करें. कार्यकर्ता घर-घर जायें. लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायें.
ये बातें भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सह धनबाद जिला प्रभारी राज श्रीवास्तव ने कही. वह शनिवार को सर्किट हाउस में भाजयुमो की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राणा सिंह रौशन ने की. वहीं लोकसभा क्षेत्र के सह प्रभारी राहुल अवस्थी ने कहा कि कार्यकर्ता सोशल मीडिया में सक्रिय रहें. संचालन कर रहे जिला महामंत्री तमाल राय ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाने का मन बना चुकी है.
धनबाद में भाजपा एक बार शानदार जीत दर्ज करेगी. बैठक को अवध बिहारी राम, लक्ष्मण पासवान, हरि शंकर साव, पिंटू सिंह, जयंत चौधरी, रिंकू शर्मा, बप्पी बाउरी, रोहित महतो, राणा मनीष सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.