धनबाद : अवैध कारोबार हुआ तो थानेदार पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

धनबाद : धनबाद के अपराधियों की पूरी सूची निकाली जा रही है. जेल में बंद और बाहर दोनों अपराधियों की पूरी कुंडली अब सामने होगी. इस तरह के अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:55 AM
धनबाद : धनबाद के अपराधियों की पूरी सूची निकाली जा रही है. जेल में बंद और बाहर दोनों अपराधियों की पूरी कुंडली अब सामने होगी. इस तरह के अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. इसके साथ ही प्रोपर्टी से जुड़े अपराधियों को पुलिस अपने रडार पर लें और उस पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें.
अवैध कारोबार होगा पूरी तरह से बंद
एसएसपी ने कहा कि जिला में किसी तरह के अवैध कारोबार या कारोबारी नहीं बख्शे जायेंगे. जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे, उसके थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी.
क्षेत्र पेट्रोलिंग की होगी मॉनीटरिंग
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को कहा कि वह अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें. कई थाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. इस तरह के काम करने वालों के लिए अब जिला के डीएसपी व इंस्पेक्टर स्वयं निरीक्षण करने निकलेंगे और यदि गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया कि यदि आपके आसपास के क्षेत्र में कहीं कोई घटना होती है तो आप यह समझ कर शांत नहीं रहें कि वह उसके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है. बैठक में सभी थानेदार व डीएसपी मौजूद थे.