पिस्टल सटा कर की छिनतई, गोधर का है मामला

केंदुआ : केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर बस्ती निवासी बजरंगी सिंह ने रवानी बस्ती निवासी कानू दुबे व निराला चौहान पर गाली गलौज कर मारपीट करने व छिनतई का आरोप केंदुआडीह थाने में लगाया है. बजरंगी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह नौ बजे तब घटी, जब वह अपने एक साथी कुंदन रवानी के साथ निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 7:28 AM
केंदुआ : केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर बस्ती निवासी बजरंगी सिंह ने रवानी बस्ती निवासी कानू दुबे व निराला चौहान पर गाली गलौज कर मारपीट करने व छिनतई का आरोप केंदुआडीह थाने में लगाया है. बजरंगी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह नौ बजे तब घटी, जब वह अपने एक साथी कुंदन रवानी के साथ निजी कार्य से गोधर छाताटांड़ अंचल कार्यालय गये हुए थे.
उसी दौरान रास्ते में कानू दुबे व निराला चौहान ने रोक कर पैसे की मांग की. विरोध करने पर मारपीट की. इसी बीच कानू दुबे ने पिस्टल निकाल कर बजरंगी सिंह पर वार करना चाहा, लेकिन किसी तरह बजरंगी सिंह बच गया. बजरंगी सिंह का साथी कुंदन रवानी के लला पर पिस्टल के वार से चोट लगने के कारण वह घायल हो गया. इस दौरान निराला चौहान ने बजरंगी चौहान के गले से चेन छीन ली.
बढ़ती भीड़ को देख आरोपित कानू दुबे व निराला चौहान अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच10ए डब्लू /0691 को घटनास्थल पर छोड़ भाग निकले. उसे केंदुआडीह पुलिस थाने ले आयी. घायल कुंदन रवानी को इलाज के लिए पुलिस ने डॉक्टर के पास भेज दिया. निराला चौहान पर इससे पूर्व मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं.