अपराधियों ने रामगढ़ की युवती से धनबाद में किया गैंगरेप, सिर और प्राइवेट पार्ट पर वार के बाद हत्या का प्रयास

जीटी रोड के किनारे फुटबॉल मैदान के पास वारदात बरवाअड्डा (धनबाद) : धनबाद में जीटी रोड के किनारे पंडुकी स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात एक युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का प्रयास किया गया. गंभीर अवस्था में घायल युवती मंगलवार की सुबह पंडुकी और पांडेयडीह के बीच स्थित तालाब के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:47 AM
जीटी रोड के किनारे फुटबॉल मैदान के पास वारदात
बरवाअड्डा (धनबाद) : धनबाद में जीटी रोड के किनारे पंडुकी स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात एक युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का प्रयास किया गया.
गंभीर अवस्था में घायल युवती मंगलवार की सुबह पंडुकी और पांडेयडीह के बीच स्थित तालाब के पास झाड़ियों में मिली. सुबह शौच के लिए गयी महिलाओं ने उसे देखा. युवती बेहोश थी और उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. वारदात की सूचना पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी सरिता मुर्मू, बरवाअड्डा थानेदार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. युवती को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके होश में अाने का इंतजार किया जा रहा है.
अपराधियों ने युवती के सिर और प्राइवेट पार्ट पर वार:
अपराधियों ने रेप के बाद युवती के सिर और प्राइवेट पार्ट पर पत्थर व ईंट से वार भी किया. युवती का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी. युवती को मरा समझकर घसीटते हुए घटनास्थल से 500 फुट दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया.
घटनास्थल के पास शराब की बोतल और तीन-चार गिलास मिले हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्मियों की संख्या तीन-चार होगी. पुलिस ने घटनास्थल से लड़की के ब्लड का सैंपल भी लिया है.
मांडू की रहने वाली है युवती : युवती मांडू (रामगढ़) की रहनेवाली बतायी जाती है. अर्ध बेहोशी की अवस्था में युवती ने पुलिस को बताया कि तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पायी है. युवती ने गैंगरेप में शामिल युवकों का नाम व पता बता दिया है. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस की एक टीम मांडू के लिए रवाना हो गयी है.
युवती का बैग बरामद, डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची : घटनास्थल से पुलिस को युवती का एक बैग मिला है. बैग में कपड़े, लिपस्टिक, आईना, सजने-संवरने के सामान, सैंडल और चप्पल आदि मिले हैं. सीआइएसएफ की डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की.