भूली में ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत, ड्राइवर घायल

भूली : भूली-धनबाद बाईपास रोड में राॅयल बाजार के समीप शनिवार को एक स्कार्पियो और ट्रक में टक्कर हो गयी. टक्कर में स्कार्पियो का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व उसका ड्राइवर कुंदन पांडे घायल हो गया. स्कार्पियो पर सवार हिलटाॅप आउटसोर्सिंग के जीएम अंजय सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से कुंदन काे असर्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 5:47 AM

भूली : भूली-धनबाद बाईपास रोड में राॅयल बाजार के समीप शनिवार को एक स्कार्पियो और ट्रक में टक्कर हो गयी. टक्कर में स्कार्पियो का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व उसका ड्राइवर कुंदन पांडे घायल हो गया. स्कार्पियो पर सवार हिलटाॅप आउटसोर्सिंग के जीएम अंजय सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से कुंदन काे असर्फी अस्पताल पहुंचाया. कुंदन के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं.

मौके से भूली पुलिस स्कार्पियो और ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. स्कार्पियो धनबाद से कतरास की ओर जा रहा था तथा विपरीत दिशा से
आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी. मौका पाकर ट्रक का ड्राइवर वहां से फरार हो गया.