बिजली कटौती से चरमरायी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था
19 में से नौ जलमीनार से नहीं मिला पानी... धनबाद : बिजली संकट के कारण गुरुवार को शहर में जलापूर्ति ठप हो गयी. आज 19 में से नौ जलमीनार से ही जलापूर्ति हो पायी. वहीं एक जलमीनार हीरापुर से शाम को जलापूर्ति की गयी. पुराना बाजार, मटकुरिया, धोबाटांड़, गांधी नगर, बरमसिया, भूदा, वासेपुर, चीरागोड़ा और […]
19 में से नौ जलमीनार से नहीं मिला पानी
धनबाद : बिजली संकट के कारण गुरुवार को शहर में जलापूर्ति ठप हो गयी. आज 19 में से नौ जलमीनार से ही जलापूर्ति हो पायी. वहीं एक जलमीनार हीरापुर से शाम को जलापूर्ति की गयी. पुराना बाजार, मटकुरिया, धोबाटांड़, गांधी नगर, बरमसिया, भूदा, वासेपुर, चीरागोड़ा और स्टीलगेट से जलापूर्ति नहीं हो पायी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बताया गया कि बिजली संकट के चलते जलापूर्ति नहीं की गयी. भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह से ही बिजली कटनी शुरू हो गयी थी. सुबह 6:25 बजे बिजली कटी तो 6:35 बजे बिजली आयी थी. उसके बाद 7:00 बजे बिजली कटी और 7:10 बजे आयी. फिर 7:30 पर दोबारा बिजली कटी तो अपराह्न 1:25 बजे आयी. उसके बाद 3:15 में बिजली कटी और देर रात तक आयी थी. लगातार बिजली कटने से जलापूर्ति प्रभावित है. विभाग के एसडीओ राहुल प्रियदर्शी के अनुसार बिजली संकट के कारण ठीक से जलापूर्ति करना असंभव है.
लगातार हो रही है जलापूर्ति में परेशानी : बिजली संकट के चलते जलापूर्ति में लगातार परेशानी हो रही है. कई जलमीनारों में पानी नहीं तो कई में देर से पानी खुल रहा है. बुधवार को छोड़ कर पिछले पांच दिनों में शहर में जल संकट बरकरार रहा. इस दौरान कई जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हो पायी है.
किस दिन कहां नहीं हुई जलापूर्ति
रविवार : भूदा, वासेपुर, स्टीलगेट, चीरागोड़ा, मटकुरिया
सोमवार : धोबाटांड, पुराना बाजार, मनईटांड, गोल्फ ग्राउंड,
मंगलवार : बरमसिया, वासेपुर
गुरुवार : पुराना बाजार, मटकुरिया, धोबाटांड, गांधीनगर, वासेपुर, चीरागोड़ा, बरमसिया, भूदा, स्टीलगेट
