दूसरी शादी करने गया दूल्हा पलामू से गिरफ्तार

धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले दूल्हा को गुरुवार की रात रंका(पलामू) से गिरफ्तार कर लिया. सतीश किशोर नामक युवक मूलत: पलामू जिले के डाल्टेनगंज थाना के सुदना गांव निवासी कृष्णा राम का पुत्र है. ... सतीश अभी बेंगलुरु में निजी कंपनी में मैकेनिक है. धनबाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 11:30 AM

धनबाद: धनबाद थाना की पुलिस ने प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले दूल्हा को गुरुवार की रात रंका(पलामू) से गिरफ्तार कर लिया. सतीश किशोर नामक युवक मूलत: पलामू जिले के डाल्टेनगंज थाना के सुदना गांव निवासी कृष्णा राम का पुत्र है.

सतीश अभी बेंगलुरु में निजी कंपनी में मैकेनिक है. धनबाद से ही उसने डिप्लोमा किया था. बेकारबांध में रहने के दौरान एक लड़की से उसका प्रेम हुआ. शादी का नोटरी से प्रमाण पत्र भी ले लिया. लड़की को बेंगलुरु भी ले गया फिर धनबाद लाकर छोड़ दिया. लड़की को कभी अपने माता-पिता से नहीं मिलाया और न ही गांव नहीं ले गया.

पीड़िता के अनुसार मारपीट कर लड़की को धनबाद छोड़कर चला गया. इधर, लड़की को सूचना मिली कि सतीश दूसरी शादी कर रहा है तो मोबाइल पर भी संपर्क किया, लेकिन मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिल रहा था. पीड़ित लड़की ने अंतत: धनबाद थाना में केस दर्ज कराया तो धनबाद थाना से एसआइ योगेंद्र सिंह रंका पहुंचे. माजरा समझ में आने पर वहां के लड़की वाले ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन दहेज में मिली रकम वापस लौटाने की मांग करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये. स्थानीय पुलिस के समक्ष लड़की पक्ष से बांड भरवाया गया कि रकम वापस कर देंगे. इसके बाद बरात बैरंग लौट गयी और लड़का को पुलिस ने धनबाद ले आया. इधर, सतीश पहले से शादीशुदा होने की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है.