स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद को 53वां स्थान

धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में धनबाद को 53वां स्थान मिला है. पिछले दो वर्षों में रैंक में सुधार करते हुए धनबाद इस मुकाम पर पहुंचा है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018, जो चार जनवरी से शुरू हुआ था, में इस बार देश भर के कुल 4203 निकायों को शामिल किया गया था. कुल 4000 अंक रखे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2018 4:11 AM
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में धनबाद को 53वां स्थान मिला है. पिछले दो वर्षों में रैंक में सुधार करते हुए धनबाद इस मुकाम पर पहुंचा है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018, जो चार जनवरी से शुरू हुआ था, में इस बार देश भर के कुल 4203 निकायों को शामिल किया गया था. कुल 4000 अंक रखे गये थे. इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 1400 अंक, डायरेक्टर ऑब्जर्वेशन में 1200 अंक व सिटीजन फीडबैक में 1400 अंक रखे गये थे. धनबाद को 4000 अंकों में कुल 2848 अंक मिले हैं. सबसे ज्यादा अंक सिटीजन फीडबैक में 1400 में 1223 अंक मिले हैं.
2016 में सबसे गंदा शहर : वर्ष 2016 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया गया था. इसमें 73 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था. इसमें धनबाद का नंबर 73 आया था. सबसे गंदा शहर धनबाद बन गया था.
2017 में 109वां रैंक : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में 500 शहरों को जोड़ा गया. इसमें धनबाद का नंबर काफी कोशिश के बावजूद 109वां रैंक आया था. अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 4203 नगर निकायों को शामिल किया गया. इसमें धनबाद का नंबर 53वां आया है.
40 करोड़ लोगों के बीच हुआ स‌र्वे
धनबाद. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के दौरान इस बार भारत का सबसे बड़ा सर्वेक्षण हुआ. आवासीय व शहरी मामले के मंत्रालय की ओर से आयोजित इस सर्वेक्षण में 2.2 लाख सर्वें लोकेशन को चिह्नित कर सर्वें किया गया. इस सर्वे में देश भर के लगभग 40 करोड़ लोगों को शामिल किया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वच्छता एप डाउन किया, तो कइयों ने टाॅल फ्री नंबर पर अपने-अपने शहरों के बारे में बताया. कई लोगों ने ऑन लाइन भी शहरों की जानकारी दी.
कंप्लेन के निष्पादन में दिखायी तत्परता
धनबाद को कंप्लेन के निष्पादन में पांचवा स्थान मिला है. पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का मंदसौर शहर है. दूसरे पर निमच, तीसरे नंबर पर सिंगरौली, चौथे नंबर पर अमहाबाद व पांचवें नंबर पर धनबाद है.

Next Article

Exit mobile version