दो साल से सोशल मीडिया से रहा दूर : अायुष

जिला टॉप टेन में डीपीएस के आठ छात्रों ने बनायी जगह... धनबाद : सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेइइ एडवांस परीक्षा में जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल के 10 छात्र-छात्रों ने सफलता पायी है. आयुष कुमार (611), सौरभ गोयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 4:55 AM

जिला टॉप टेन में डीपीएस के आठ छात्रों ने बनायी जगह

धनबाद : सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेइइ एडवांस परीक्षा में जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल के 10 छात्र-छात्रों ने सफलता पायी है. आयुष कुमार (611), सौरभ गोयल (1362), रोनित राज (2029), अनंत देव (2362), अभिषेक कुमार शुक्ला (3921), अनुराग शशि पांडेय(5811), समरजीत सिंह (7747), एससी श्रेणी में स्नेह प्रिया (2251) और ओबीसी श्रेणी में अंकिता मंडल (779) शामिल हैं.
इनके साथ स्कूल के कई पूर्व छात्र व छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पायी है. इसमें रिद्म अग्रवाल 506 एआइआर रैंक लायी हैं. स्कूल के प्राचार्य केबी भार्गव ने कहा कि इन छात्रों की सफलता से आज स्कूल आज गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने परीक्षा में सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
जिले के टॉप 10
राहुल कुमार तिवारी 122
रिद्म अग्रवाल 506
आयुष कुमार 611
प्रीतम कुमार 1083
सौरव गोयल 1362
रोनित राज 2029
अनंत देव 2362
अभिषेक कु. शुक्ला 3921
अनुराग शशि पांडेय 5811
ओम कुमार 7200
धनबाद. जेइइ एडवांस 2018 में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. स्कूल के पांच छात्रों ओम कुमार (7200), शिव कुमार (7534), जोयेश साह (10990) के साथ एससी श्रेणी में राहुल कुमार बाउरी (1217) और एसटी श्रेणी में प्रकाश मरांडी (545) ने इस परीक्षा में सफलता पायी है. इनके साथ ही कुछ स्कूल के कुछ पूर्व छात्रों के भी इस बार सफल होने की बात कही जा रही है. छात्रों की इस सफलता पर डीएवी ग्रुप के जोनल निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव छात्रों को बधाई दी है.