डाकघरों में बिके 220 ग्राम गोल्ड बॉन्ड

धनबाद : प्रधान डाकघर सहित जिला के डाकघरों में राष्ट्रीय स्वर्ण बांड (गोल्ड बांड) की बिक्री शुरू हो गयी है. अक्षय तृतीया के दिन बुधवार को डाकघर से करीब 220 ग्राम गोल्ड बांड की बिक्री हुई है. इसमें ग्राहकों को प्रतिवर्ष 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेंगे. बांड जारी की गयी तिथि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 7:29 AM
धनबाद : प्रधान डाकघर सहित जिला के डाकघरों में राष्ट्रीय स्वर्ण बांड (गोल्ड बांड) की बिक्री शुरू हो गयी है. अक्षय तृतीया के दिन बुधवार को डाकघर से करीब 220 ग्राम गोल्ड बांड की बिक्री हुई है. इसमें ग्राहकों को प्रतिवर्ष 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेंगे. बांड जारी की गयी तिथि से आठवें वर्ष इसकी परिपक्वता तिथि होगी, लेकिन पांच वर्ष के बाद भी इसकी निकासी की सुविधा दी गयी है. इस बांड पर लोन भी लिया जा सकता है.
3114 रुपये प्रति ग्राम : कोयला नगर टाउनशिप के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन ने बताया कि गोल्ड बांड की खरीदारी के लिए विभाग द्वारा एक ग्राम सोने की कीमत 3114 रुपये निर्धारित की गयी है, जिसके लिए ग्राहक 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.