धनबाद में चरमरा गयी है कानून व्यवस्था
धनबाद : धनबाद में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. दूसरे जिलों की अपेक्षा धनबाद में निवेश अपेक्षाकृत कम हो रहा है. इसका प्रमुख कारण यहां के व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल. शुक्रवार को जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. प्रतिनिधि का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता […]
धनबाद : धनबाद में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. दूसरे जिलों की अपेक्षा धनबाद में निवेश अपेक्षाकृत कम हो रहा है. इसका प्रमुख कारण यहां के व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल. शुक्रवार को जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. प्रतिनिधि का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि 13 मार्च को हीरापुर पार्क मार्केट में मारपीट की घटना हुई. व्यवसायियों के साथ दबंगों ने मारपीट की तथा जानलेवा हमला किया.
कई व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज चल रहा है. व्यवसायी दहशत में हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हो और व्यवसायियों पर जो एफआइआर करायी गयी है, उसे निरस्त किया जाये. मुख्यमंत्री ने एसएसपी मनोज रतन चोथे से कहा कि मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करें. प्रतिनिधिमंडल में जिला चेंबर महासचिव चेतन गोयनका, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष आशीष कुमार वर्मा, संजय गोयल, विनोद अग्रवाल आदि थे.
