निगम और ट्रैफिक पुलिस में ठनी, हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा

नो पार्किंग. न्यायाधीश के आवास के निकट से कार हटायें या जुर्माना दें... निगम के पीआरअो ने खड़ी की थी कार अपर नगर आयुक्त ने आकर मामला सलटाया धनबाद : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के समीप सड़क किनारे कार खड़ी करने के सवाल पर नगर निगम के पीआरओ अमित कुमार व ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:28 AM

नो पार्किंग. न्यायाधीश के आवास के निकट से कार हटायें या जुर्माना दें

निगम के पीआरअो ने खड़ी की थी कार
अपर नगर आयुक्त ने आकर मामला सलटाया
धनबाद : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के समीप सड़क किनारे कार खड़ी करने के सवाल पर नगर निगम के पीआरओ अमित कुमार व ट्रैफिक पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. सड़क पर भीड़ जमा हो गयी. ट्रैफिक वाले कार तत्काल हटाने, नहीं तो फाइन काटने की बात कह रहे थे. अंतत: अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया ने मौके पर पहुंच मामले को सलटाया.निगम के पीआरओ अमित कुमार की कार प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश के आवास के समीप सड़क किनारे खड़ी थी.
ट्रैफिक जवान कार को हटाने व नहीं तो फाइन काटने की बात कह रहे थे. अमित थोड़ा समय मांग रहे थे. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. दोनों अड़ गये. सड़क पर आधे घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा. पीआरओ ने अपने सीनीयर अफसर को सूचना दी. अपर नगर आयुक्त ने आकर मामले को सलटा दिया.