पुलिस लाइन से बाइक चोर गिरोह का सदस्य पकड़ाया

धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने दानिश कुमार यादव को पुलिस लाइन गेट से बुधवार को पकड़ा है. वह बाइक चोरी व पैसे छिनतई करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दानिश के पास से एक पल्सर और दूसरी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:43 AM

धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने दानिश कुमार यादव को पुलिस लाइन गेट से बुधवार को पकड़ा है. वह बाइक चोरी व पैसे छिनतई करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दानिश के पास से एक पल्सर और दूसरी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस पूछताछ में दानिश ने अपने चार अन्य साथियों की भी जानकारी दी है. दानिश भागलपुर के तिलका मांझी बस्ती, बस स्टैंड, थाना कोतवाली का रहने वाला है.

उसके अन्य तीन साथी राजकुमार यादव, विवेक यादव और मनीष यादव नया टोला जुराबगंज, थाना कोडा कटिहार के रहने वाले हैं. चारों युवक गोविंदपुर विलेज रोड में एक तालाब के पास रहने वाले बनर्जी नामक व्यक्ति के घर में भाड़ा देकर रहते थे. पुलिस द्वारा जब्त की गई सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल में जो नंबर लगा था, वह किसी ऑडी कार का नंबर है. इसी प्रकार पल्सर का नंबर रांची का है. दानिश ने बताया कि उसने पल्सर मोटरसाइकिल देवघर के घंटा घर के पास से चोरी की थी.