दो घंटे में आये एक दर्जन मरीज, अफरातफरी

इमरजेंसी में मात्र एक चिकित्सक से मरीजों को हुई परेशानी... धनबाद : पीएमसीएच की इमरजेंसी में दोपहर बाद भारी अव्यवस्था का आलम देखा गया. अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग मामलों में एक दर्जन मरीज पहुंचे. लेकिन इमरजेंसी में मेडिसिन से मात्र एक सीनियर चिकित्सक डॉ एजे अंसारी थे. लिहाजा कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 6:06 AM

इमरजेंसी में मात्र एक चिकित्सक से मरीजों को हुई परेशानी

धनबाद : पीएमसीएच की इमरजेंसी में दोपहर बाद भारी अव्यवस्था का आलम देखा गया. अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग मामलों में एक दर्जन मरीज पहुंचे. लेकिन इमरजेंसी में मेडिसिन से मात्र एक सीनियर चिकित्सक डॉ एजे अंसारी थे. लिहाजा कोई मरीज आधे घंटे तो कोई एक घंटे तक इमरजेंसी के ओटी में पड़ा रहा. मरीजों के काफी संख्या में परिजन भी पहुंच गये, इस कारण इमरजेंसी में काफी भीड़ हो गयी. स्ट्रेचर भी कम पड़ गये. इससे अफरा-तफरी का मौहाल कायम हो गया.
होमगार्ड को भी भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत उठानी पड़ी. बाद में डॉ अमर भी मरीज को देखने आये. मरीजों में मेडिसिन, बर्न, प्वाइजनिंग सहित कई शामिल थे.
एक घंटे में आये चिकित्सक : राजगंज के लाठाटांड़ निवासी दिलीप महतो (52) पैरों में फोड़े का इलाज कराने पीएमसीएच आये थे. दिन के दो बजे इमरजेंसी के चिकित्सक ने फोन कर स्कीन के चिकित्सक को बुलाया. लेकिन स्कीन के चिकित्सक को आने में लगभग एक घंटा लग गया. इसके बाद चिकित्सक पहुंचे और इलाज शुरू कराया गया.