Dhanbad News : करकेंद में 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

युवराज को लग गयी थी ऑनलाइन गेमिंग की लत

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:13 AM

करकेंद न्यू सुदामडीह कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात 17 वर्षीय छात्र युवराज सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह उसका शव कमरे में एक एंगल के सहारे साड़ी के फंदे से लटकता मिला. युवक डीएवी अलकुसा में 10वीं का छात्र था. बताया जाता है कि हाल के कुछ महीनों से उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत पड़ गयी थी. उसके पिता अनिल सिंह सिजुआ एरिया के वासुदेवपुर कोलियरी में कार्यरत हैं. पिता के अनुसार रात करीब 10 बजे युवराज कमरे में अकेले सोने चला गया. शनिवार की सुबह ड्यूटी जाने के लिए आवाज देकर चाबी मांगी. कोई जबाब नहीं मिला, तो कमरे में झांक कर देखा. वह बेड पर नहीं दिखा. शक होने पर दरवाजा नीचे में तोड़कर अंदर गये. वह फांसी से लटका मिला. घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है