एमसीआइ कभी भी आ धमकेगी, पीएमसीएच में लगने लगे सीसीटीवी–

एमसीआइ कभी भी आ धमकेगी, पीएमसीएच में लगने लगे सीसीटीवी–धनबाद. पीएमसीएच में मेडिकल काउंसिल इंडिया (एमसीआइ) की टीम कभी भी आ सकती है. इसे लेकर अधूरे पड़े काम को पीएमसीएच प्रबंधन पूरा करने में जुट गया है. गुरुवार को पूरे पीएमसीएच परिसर में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया. अब तक मात्र इमरजेंसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 12:00 AM

एमसीआइ कभी भी आ धमकेगी, पीएमसीएच में लगने लगे सीसीटीवी–धनबाद. पीएमसीएच में मेडिकल काउंसिल इंडिया (एमसीआइ) की टीम कभी भी आ सकती है. इसे लेकर अधूरे पड़े काम को पीएमसीएच प्रबंधन पूरा करने में जुट गया है. गुरुवार को पूरे पीएमसीएच परिसर में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया. अब तक मात्र इमरजेंसी में ही सीसीटीवी लगे थे. अब पूरे परिसर में लगाया जा रहा है. वहीं पीएमसीएच प्रबंधन मेडिकल रिकार्ड को दुरुस्त करने में लगा है. बता दें कि पीएमसीएच में मैन पावर, संसाधन, उपकरण समेत एक दर्जन कमियों को पूरा करने का एमसीआइ ने निर्देश दिया था. एक टीम यहां वेरिफिकेशन करने आ रही है.