भाजपा का सहयोग निधि कार्यक्रम जिले में शुरू

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी का धनबाद जिला में सहयोग निधि कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. पहले दिन 17 सदस्यों से कुल एक लाख नौ हजार रुपये प्राप्त हुए. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 11:44 AM
धनबाद: भारतीय जनता पार्टी का धनबाद जिला में सहयोग निधि कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. पहले दिन 17 सदस्यों से कुल एक लाख नौ हजार रुपये प्राप्त हुए. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों के सहयोग से कार्यक्रम तथा संगठन के कार्य आयोजित किये जाते हैं. सहयोग निधि में धनबाद जिला का लक्ष्य तीन करोड़ रुपये है.

धनबाद जिला संगठन को जब भी, जैसा भी लक्ष्य मिला है उसे अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर पूरा किया है. सहयोग निधि के प्रदेश संयोजक तथा धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सहयोग निधि कार्यक्रम धनबाद जिला संगठन में हर स्तर पर चले. अधिक से अधिक कार्यकर्ता इसमें शामिल होकर लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करें. पार्टी की प्रदेश मंत्री प्रोफेसर सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि सहयोग निधि कार्यक्रम का समापन 18 फरवरी 2018 को होना है.

कार्यक्रम का संचालन सहयोग निधि कार्यक्रम के धनबाद जिला के प्रभारी नितिन भट्ट ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रामप्रसाद महतो ने किया. मौके पर सहयोग निधि कार्यक्रम के धनबाद के सह प्रभारी डबलू बाउरी, मानस प्रसून, विष्णु त्रिपाठी, प्रियरंजन, मिल्टन पार्थ सारथी, मोहन कुंभकार, शिवकुमार यादव, स्वरूप भट्टाचार्य, डॉ उषा शर्मा, डॉ इशानी राय, अशोक पाल, रणविजय सिंह, सुरेश महतो, प्रीतपाल सिंह, अजमानी, दिलीप सिंह, अमलेश सिंह, विजय सहाय, संतोष साव, विकास सिन्हा, बबलू फरीदी, जयंत चौधरी, रवि मिश्रा, अजय निषाद, उमेश सिंह, अजय तिवारी, राम जी मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version