अपराधियों के संरक्षक हैं विधायक : भाजपा

निरसा/चिरकुंडा: भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक खुसरी व मदनपुर पंचायत में हुई. वक्ताओं ने निरसा विधायक फंड के कार्यों का सोशल ऑडिट कराने की मांग की. कहा कि ऑडिट होने पर निरसा विधायक जेल में होंगे. हर छोटी बड़ी घटना पर टिप्पणी करने वाले विधायक आंकद्वारा प्रकरण में मौन क्यों हैं. विधायक मुखिया षष्टी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 10:13 AM

निरसा/चिरकुंडा: भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक खुसरी व मदनपुर पंचायत में हुई. वक्ताओं ने निरसा विधायक फंड के कार्यों का सोशल ऑडिट कराने की मांग की. कहा कि ऑडिट होने पर निरसा विधायक जेल में होंगे. हर छोटी बड़ी घटना पर टिप्पणी करने वाले विधायक आंकद्वारा प्रकरण में मौन क्यों हैं. विधायक मुखिया षष्टी सिंह से संबंधों को सार्वजनिक करें.

कहा कि विधायक अपराधियों के संरक्षक हैं. बैठक में मुन्ना सिंह, अशोक गुप्ता, मधुरेंद्र गोस्वामी, साधन रवानी, राम सिंह मुंडा, भीम पांडेय, रतन तिवारी, अजय गोराईं, मानस मसान, कालीपदो रवानी, गोपी मशान, संजय सिंह पिंटू, जितेन मिश्रा, नासिर हुसैन, अरविंद मिश्रा, महेश मिश्रा, गौरव मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

इधर, भाजपा चिरकुंडा मंडल में चार बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में झरियापाड़ा में हुई. मौके पर राम सिंह मुंडा, जगरनाथ सिंह, संजय गुप्ता, लड्डू झा, काशी साहू, संजय साह, सौरभ साह, किसन बाउरी राहुल रविदास, राजेंद्र रजक, दीपू, कल्याण बाउरी, रोहित बाउरी, काजल बाउरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version