सीबीआइ की चार्जशीट में खुलेगा कोयला अफसरों का काला चिट्ठा

धनबाद: बीसीसीएल में मशीनों की खरीदारी में हुए घोटालों में कई कोयला अधिकारियों पर सीबीआइ का शिकंजा कसता जा रहा है. एक अरब नौ करोड़ के दो घोटालों को लेकर दर्ज एफआइआर में बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी डीसी झा व अशोक सरकार समेत 20 नामजद हैं. मशीनों की आपूर्ति करने वाली देशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 12:51 PM
धनबाद: बीसीसीएल में मशीनों की खरीदारी में हुए घोटालों में कई कोयला अधिकारियों पर सीबीआइ का शिकंजा कसता जा रहा है. एक अरब नौ करोड़ के दो घोटालों को लेकर दर्ज एफआइआर में बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीटी डीसी झा व अशोक सरकार समेत 20 नामजद हैं. मशीनों की आपूर्ति करने वाली देशी व विदेशी कंपनी को भी अभियुक्त बनाया गया है. चार्जशीट में अधिकारियों का काला चिट्ठा विस्तार से सामने आ सकता है.
सीबीआइ व जांच एजेंसी को 97.4 करोड़ व 11.6 करोड़ के घोटाले का फर्दाफाश करने में कई बरस लग गये. इस दौरान घोटाले में शामिल दो अफसरों को छोड़ 18 रिटायर हो चुके हैं. सीबीआइ को रिटायर्ड अफसरों को खोजने में परेशानी आ सकती है. केस में नामजद होने के बाद रसूखदार रहे ये अफसर पहले ही अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

सीबीआइ ने पिछले आठ सितंबर को तीन सौ करोड़ से अधिक की टिपर खरीदारी में बीसीसीएल को 97.6 करोड़ के नुकसान से सबंधित केस दर्ज किया था. केस में तत्कालीन सीएमडी व डीटी समेत नौ अधिकारियों को अभियुक्त बनाया गया था. इस घोटाले में जांच के दायरे में बीसीसीएल के 56 अधिकारी शामिल हैं जिनमें अधिकांश रिटायर्ड हो चुके हैं. बीसीसीएल में पदस्थापित आधा दर्जन जीएम अभी जांच के दायरे में हैं.

इधर सीबीआइ ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी स्तर के अफसरों को केस का आइओ बनाया गया है. सीबीआइ जांच के दौरान आरोपित अफसरों को बुलाकर पूछताछ करेगी. बीसीसीएल से संबंधित कागजात का अद्यतन रिकार्ड हासिल करेगी. आरोपित अधिकारियों को नोटिस देकर सीबीआइ बुलायेगी. गड़बड़ी के पुख्ता साक्ष्य के साथ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी. कोर्ट मामले में संज्ञान लेगा और आरोपितों को सम्मन करेगा.