भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों से अवगत है युवा पीढ़ी
धनबाद : हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. फिर भी भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. हम कुछ ऐसा करें, ताकि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग सके. इसके लिए हमें अपने रोजमर्रा के कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. आज की युवा पीढ़ी भ्रष्टाचार […]
धनबाद : हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. फिर भी भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. हम कुछ ऐसा करें, ताकि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग सके. इसके लिए हमें अपने रोजमर्रा के कार्यों के अलावा सामाजिक कार्यों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. आज की युवा पीढ़ी भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों से भलीभांति अवगत है. धीरे-धीरे समाज के हरेक क्षेत्रों में बदलाव आ रहा है. ये बातें सीबीआइ एसपी एन प्रसाद ने कही. वह बीसीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान गुरुवार को एचआरडी कल्याण भवन में ‘मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत ’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के इस उद्देश्य में भाग लेने की अपील की. निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर ने कहा कि भ्रष्टाचार से निबटना कठिन है, असंभव नहीं. कहा कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि कार्यशैली में पारदर्शिता अपनाने से हेराफेरी करना कठिन होगा. भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.
लोभ से परे हट करें काम : द्वितीय सत्र में आइआइटी (आइएसएम) प्रबंधन विभाग के प्रो. प्रमोद पाठक ने कहा कि हमें लोभ से परे हट कर अपनी जरूरत के अनुसार ही कार्य करना चाहिए. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने भ्रष्टाचार से संबंधित सवाल रखे, जिसका उन्होंने जवाब देकर संतुष्ट किया.
मुख्य अतिथि एसपी (सीबीआइ) एन प्रसाद का स्वागत महाप्रबंधक (एचआरडी) बीसी नायक ने पुष्प गुच्छ प्रसाद कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी.
ये थे उपस्थित : कार्यशाला में महाप्रबंधक (सतर्कता) केडी प्रसाद, महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, सीएमएस (सीएचडी) एस गोलास, महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव, महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आईच, महाप्रबंधक कार्मिक (श्रम शक्ति) अजीत कुमार सिंह, सतर्कता विभाग के अधिकारी संजय सिंह, एसके ठाकुर, आतिफ इकबाल, संजय कुमार, विकास कुमार के अलावा सभी एरिया व मुख्यालय के महाप्रबंधक के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.
