गांव का विकास करना ही लक्ष्य : रवींद्र पांडेय

जैनामोड़: सांसद रवींद कुमार पांडेय कुमार पांडेय व विधायक योगेशवर महतो बाटुल ने शनिवार को जरीडीह प्रखंड में राज्य संपोषित योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. अरालडीह पंचायत की गझनडीह बजरंगबली मंदिर से बरवाडीह आरइओ पथ व एनएच मुख्य सड़क बाराडीह मोड़ से दिगारटोला तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.... श्री पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 10:18 AM
जैनामोड़: सांसद रवींद कुमार पांडेय कुमार पांडेय व विधायक योगेशवर महतो बाटुल ने शनिवार को जरीडीह प्रखंड में राज्य संपोषित योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. अरालडीह पंचायत की गझनडीह बजरंगबली मंदिर से बरवाडीह आरइओ पथ व एनएच मुख्य सड़क बाराडीह मोड़ से दिगारटोला तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.

श्री पांडेय ने कहा की गांव का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है. श्री बाटुल ने कहा की केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनने से विकास के कार्यों में गति आयी है.

मौके पर जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सुनीता टुडू, प्रमुख बाबूचंद सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष आनंद मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद मुरारी, गया देवी, हीरालाल महतो, बासुदेव मिश्रा, रामविलास प्रजापति, अमित सोरेन, इंद्रजीत मांझी, दीपक मिश्रा, टीका प्रसाद, श्यामल मंडल, दिलीप गंझू, दीपक बनर्जी, मनोज महतो, सतीश चंद्र राय आदि उपस्थित थे.