बिना पास वाले को सीआइएसएफ ने रोका

धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सीआइएसएफ ने शनिवार को बिना पास के प्रवेश पर रोक लगा दी. इस कारण कई अधिकारी-कर्मचारियों को अपने वाहन गेट पर ही छोड़ने पड़े, क्योंकि उनके चालक के पास प्रवेश का पास नहीं था. विजिलेंस विभाग के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक विभाग के निर्देश पर सीआइएसएफ ने आज कड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 10:06 AM
धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सीआइएसएफ ने शनिवार को बिना पास के प्रवेश पर रोक लगा दी. इस कारण कई अधिकारी-कर्मचारियों को अपने वाहन गेट पर ही छोड़ने पड़े, क्योंकि उनके चालक के पास प्रवेश का पास नहीं था. विजिलेंस विभाग के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक विभाग के निर्देश पर सीआइएसएफ ने आज कड़ा रुख अख्तियार किय था.

बताते हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोयला भवन में बिना पास के प्रवेश पर विजिलेंस विभाग के जीएम केडी प्रसाद ने प्रशासनिक विभाग से लिखित शिकायत 25 अक्तूबर को की थी. इस कारण चेकिंग व पास दिखाने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

और जीएम विजिलेंस को जाना पड़ा पैदल : बताते हैं कि जीएम विजिलेंस कंपनी चलने वाली निजी वाहन से जैसे ही कोयला भवन गेट पहुंचे तो सीआइएसएफ ने उन्हें जांच के लिए गेट पर रोक दिया गया. जीएम के पास कंपनी का कार्ड था, लेकिन उनके ड्राइवर के पास प्रवेश पास नहीं था. इस कारण सीआइएसएफ ने उसे गेट पर ही रोक दिया. जीएम गेट पर गाड़ी से उतर पैदल ही कार्यालय गये. इसके अलावा उन लोगों को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिनके पास प्रवेश पास नहीं था.
निजी वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन : सीआइएसएफ के इस रवैये से खफा कंपनी में सेवा दे रहे निजी वाहन चालकों ने प्रदर्शन किया व अविलंब पास बनाने की मांग की. बाद में उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा के हस्तक्षेप व आश्वासन पर मामला शांत हुआ. उप महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि प्रवेश के लिए पास होना आवश्यक है, जिसको लेकर आज सीआइएसएफ द्वारा चालकों को रोक दिया गया था, बाद में सभी को अनुमति दिला दी गयी है. वहीं उन्हें दुबारा परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही पास भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.