दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज धनसार थाना में महिला ने की लिखित शिकायत

धनसार : बेरा कोलियरी की एक महिला ने अपने पड़ोसी देवेंद्र राय के खिलाफ घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. धनसार थाना में की गयी लिखित शिकायत में महिला ने कहा है कि वह बुधवार की रात घर में अकेली सोयी हुई थी, तभी देवेंद्र राय उसके घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 6:00 AM

धनसार : बेरा कोलियरी की एक महिला ने अपने पड़ोसी देवेंद्र राय के खिलाफ घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. धनसार थाना में की गयी लिखित शिकायत में महिला ने कहा है कि वह बुधवार की रात घर में अकेली सोयी हुई थी, तभी देवेंद्र राय उसके घर में घुस आया आैर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.

जब उसने शोर मचाया तो देवेंद्र भाग गया. शिकायत पर धनसार थाना में कांड संख्या 215/ 2017 धारा 376, 511, 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला ने 2014 में भी देवेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. महिला का कहना है कि देवेंद्र बराबर उसे केस उठाने की धमकी देता आ रहा है.