मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने का फैसला

धनबाद. सेंट्रल मुस्लिम कमेटी ऑफ धनबाद की बैठक रविवार को बेनजर होटल में हुई. इसमें दुर्गापूजा और मुहर्रम में शांति बनाये रखने पर चर्चा की गयी. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विजया दशमी (दशहरा) 30 सितंबर और मुहर्रम एक अक्तूबर को संभव है. इस दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा को बनाये रखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:50 AM
धनबाद. सेंट्रल मुस्लिम कमेटी ऑफ धनबाद की बैठक रविवार को बेनजर होटल में हुई. इसमें दुर्गापूजा और मुहर्रम में शांति बनाये रखने पर चर्चा की गयी. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विजया दशमी (दशहरा) 30 सितंबर और मुहर्रम एक अक्तूबर को संभव है. इस दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा को बनाये रखने के लिए कमेटी ने मुहर्रम का जुलूस (अखाड़ा) बाजार या ऐसी जगहों पर नहीं निकालने का निर्णय लिया, जहां हिंदू समुदाय के श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से दशहरा और मुहर्रम एक साथ होने के कारण अखाड़ा नहीं निकाला जा रहा है.

इस वर्ष भी अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जायेगा. हम अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करेंगे. यह निर्णय देश की गंगा-जमुना तहजीब और आपसी भाईचारे को धनबाद में और मजबूत करेगा. मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुस्लिम समाज से स्वयंसेवक पेयजल, फर्स्ट एड कैंप की व्यवस्था करेंगे. बैठक में हाजी इकबाल साहब, निसार आलम, जावेद इकबाल, जुबैर आलम, राशिद रजा अंसारी, इम्तियाज आलम, सोहराब खान, जावेद खान, मुमताज कुरैशी, अफजल खान, हाजी इमरान साहब, इमरान अली, परवेज खान, मुर्तजा खान, हारून कुरैशी, छोटू कुरैशी, गुलाम ख्वाजा आदि मौजूद थे.

त्योहार के दौरान हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर : भूली. दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर भूली ओपी में सोमवार को ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से धनबाद डीएसपी नवल किशोर शर्मा और बैंक मोड़ इंस्पेक्टर शमीम अहमद उपस्थित थे. इस दौरान सदस्यों ने शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने, मेला में हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने और शराब की अवैध दुकानों को बंद कराने की बात कही गयी. डीएसपी नवल किशोर ने पंडालों में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग निकासी, पूजा समिति के वोलेंटियर्स को बैच लगाकर रहने और पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत कई निर्देश दिये. संचालन मानस रंजन पाल ने किया. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, रंजीत कुमार, हारून कुरैशी, निलूकांत सिन्हा, सीता राणा, छोटू राम, सकलदीप सिंह, विजय पांडेय, सरजू सिंह, राजू हाड़ी, संकट मोचन पांडेय, कैलाश गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश यादव, लक्ष्मी देवी, राजदेव राम, जितेंद्र, अनीता कुमारी, नवीन सिंह, रविभूषण सिंह, मनोहर पासवान, असलम कुरैशी आदि थे.