Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में 105 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

आइआइटी आइएसएम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विशेष नियुक्ति अभियान के तहत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

By ASHOK KUMAR | November 10, 2025 1:10 AM

एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनएलसी) सहित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विशेष नियुक्ति अभियान के तहत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके तहत कुल 105 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 32 पद एससी, 20 पद एसटी और 53 पद ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर होगी नियुक्ति

यह भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए की जायेगी. आवेदन आइआइटी आइएसएम की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे. आइआइटी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती सेंट्रल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन (शिक्षकों के आरक्षित कैडर) एक्ट, 2019 के तहत आरक्षण नीति के अनुरूप होगी. सभी 105 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त हैं. इनमें से चार पद विशेष रूप से आरक्षित हैं. यह भर्ती 17 विभागों के लिए की जा रही है. इसमें अप्लाइड जियोलॉजी, अप्लाइड जियोफिजिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, मैकेनिकल, पेट्रोलियम, मैनेजमेंट स्टडीज, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग आदि विभाग शामिल हैं.

प्रथम श्रेणी के साथ पीएचडी डिग्री व उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड आवश्यक

आवेदकों के पास संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ पीएचडी डिग्री और उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड होना आवश्यक है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है, जबकि ओबीसी, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, शोध कार्य, शिक्षण अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है