दिमागी बुखार से मरीज ने तोड़ा दम

धनबाद : दिमागी बुखार से पीड़ित जामताड़ा निवासी अरुण गोस्वामी (42) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. तीन दिनों तक बुखार के कारण अरुण अचेत व्यवस्था में रहे. मौत की सूचना पाकर पीएमसीएच पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. चिकित्सकों ने मौत का कारण वायरल इंसेफ्लाइटिस बताया है. इंसेफ्लाइटिस का केस मिलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 10:58 AM
धनबाद : दिमागी बुखार से पीड़ित जामताड़ा निवासी अरुण गोस्वामी (42) ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. तीन दिनों तक बुखार के कारण अरुण अचेत व्यवस्था में रहे. मौत की सूचना पाकर पीएमसीएच पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. चिकित्सकों ने मौत का कारण वायरल इंसेफ्लाइटिस बताया है. इंसेफ्लाइटिस का केस मिलने से पीएमसीएच प्रबंधन भी हरकत में आ गया. परिजनों ने बताया कि जामताड़ा के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था.
यहां जांच के बाद एक चिकित्सक ने किडनी में दाग की बात कही थी. वहीं कुछ दिनों तक इलाज किया गया. लेकिन बुखार कम नहीं हो रहा था. इसके बाद परिजन 23 अगस्त की शाम पीएमसीएच लेकर आये. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दिमागी बुखार बताया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पीएमसीएच में भी नहीं मिली दवा
परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच में भी मरीज का ठीक से इलाज नहीं हुआ. अधिकांश दवा बाहर से ही खरीदनी पड़ी. पहली बार यहां चिकित्सकों ने कुछ दवा दी. खाने के बाद मरीज पूरी तरह से अचेत अवस्था में चला गया. इसके बाद होश नहीं आया. तीन दिनों तक परिजन इधर-उधर से पैसा मांगकर दवा खरीदते रहे. शनिवार की शाम में अचानक मरीज ने दम तोड़ दिया.