सात जलमीनारों से शाम को हुई जलापूर्ति

धनबाद : शहर के सात जलमीनारों से शुक्रवार की शाम को जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन बार में दो घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धनसार, स्टील गेट, हिल काॅलोनी, पीएमसीएच में ही शाम को आपूर्ति हुई. इधर, पिछले एक पखवारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 5:52 AM

धनबाद : शहर के सात जलमीनारों से शुक्रवार की शाम को जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन बार में दो घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धनसार, स्टील गेट, हिल काॅलोनी, पीएमसीएच में ही शाम को आपूर्ति हुई. इधर, पिछले एक पखवारे से कभी सभी जलमीनारों से दोनों टाइम जलापूर्ति नहीं हुई है. कभी मोटर बंद रहने तो कभी बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति बाधित रहती है, जबकि मैथन डैम जल से लबालब भरा हुआ है.