पीडीआइएल बचाने सड़क पर उतरी सिंदरी
पीडीआइएल बचाओ मोरचा ने सिंदरी में दिया धरना... पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा सिंदरी : पीडीआइएल बचाओ मोरचा सिंदरी ने शुक्रवार को पीडीआइएल गेट के सामने दो घंटा का सांकेतिक धरना दिया. इसमें शामिल राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व सैकड़ों मजदूरों ने पीडीआइएल व सार्वजनिक स्वदेशी उत्प्रेरक कारखाना बंदी के निर्णय विरोध में […]
पीडीआइएल बचाओ मोरचा ने सिंदरी में दिया धरना
पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा
सिंदरी : पीडीआइएल बचाओ मोरचा सिंदरी ने शुक्रवार को पीडीआइएल गेट के सामने दो घंटा का सांकेतिक धरना दिया. इसमें शामिल राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व सैकड़ों मजदूरों ने पीडीआइएल व सार्वजनिक स्वदेशी उत्प्रेरक कारखाना बंदी के निर्णय विरोध में नारेबाजी की. किया गया. धरनार्थियों ने पीडीआइएल महाप्रबंधक एके सिंह सहित कर्मचारियों व मजदूरों को गेट पर रोक दिया. महाप्रबंधक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें जमीन विवाद को सलटाने, आधुनिकीकरण की मांग आदि शामिल है. वक्ताओं ने कहा कि मामूली रकम लगाकर पीडीआइएल का आधुनिकीकरण हो सकता है.
प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं. वहीं स्वदेशी उत्प्रेरक कारखाना को निजी हाथों में सौंपने की है. वर्तमान में पीडीआइएल को तीन करोड़ का कार्यदेश प्राप्त है और सात करोड़ का कार्यदेश मिल रहा है. हर्ल यहां पर यूरिया का उत्पादन करेगा. इसका कैटलिस्ट पीडीआइएल में बनाता है. प्लांट बंदी से बेरोजगारी बढ़ेगी. मोरचा संयोजक रंजीत कुमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और विधायक फूलचंद मंडल की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया? भाजपा नेता अरविंद पाठक ने कहा के सिंदरी की उपेक्षा हो रही है. अध्यक्षता विदेशी सिंह, संचालन छोटन चटर्जी ने किया. नरेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, लक्की सिंह, दिलीप मिश्रा, धीरज सिंह, विनोद राम, सहदेव सिंह, गर्जन सिंह, विरंची महतो, पूरन सिंह, मदन सिंह, भरत रजवार, रमेश जिंदल, सौरभ सिंह, राजकुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर सुनील प्रसाद, लालमाेहन सिंह, विक्रम सिंह, पवन शर्मा, रामजतन राम, फिरोज खान, देवनंदन सिंह थे.
पुतला दहन आज : मोरचा शनिवार को केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार का पुतला दहन अांबेडकर चौक पर करेगा.
