आधार कार्ड की त्रुटियों को सुधारेगा डाक विभाग

धनबाद : अगर आपकी या विभागीय गलती के कारण आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब डाक विभाग आधार कार्ड की त्रुटियों को दूर करेगा. हालांकि इसके लिए न्यूनतम चार्जेज देने होंगे. बताते हैं कि आधार कार्ड बनाने में कई बार नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:25 AM
धनबाद : अगर आपकी या विभागीय गलती के कारण आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब डाक विभाग आधार कार्ड की त्रुटियों को दूर करेगा. हालांकि इसके लिए न्यूनतम चार्जेज देने होंगे. बताते हैं कि आधार कार्ड बनाने में कई बार नाम गलत हो जाता है तो कई बार कार्ड पर जन्म की तारीख कुछ और लिखी होती है. ऐसे में आप आधार कार्ड में सुधार करना चाहेंगे. कई बार आपका मोबाइल नंबर, घर का पता और ई-मेल एड्रेस भी बदल जाता है.
इस स्थिति में भी आप पर आधार कार्ड अपडेट करने का दबाव होता है. अच्छी बात यह है कि डाक विभाग आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा मुहैया करा रही है. इसकी शुरुआत जल्द ही प्रधान डाकघर में की जायेगी. इसको लेकर विभाग ने अपनी सारी तैयारी भी पूरी कर ली है.
आधार कार्ड की त्रुटियां होंगी दूर : एन सरकार
धनबाद परिमंडल के वरिष्ठ अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि प्रारंभिक स्टेज में प्रधान डाकघर से ग्राहक अपने आधार कार्ड की गलतियों को सुधरवा सकेंगे, जबकि बहुत जल्द विभाग द्वारा आधार कार्ड भी बनाया जायेगा. इसके लिए ग्राहकों को न्यूनतम चार्ज भी देने होंगे. वहीं धीरे-धीरे यह व्यवस्था को प्रधान डाक घर के साथ-साथ सभी उप डाकघरों में भी बहाल कर दी जायेगी.