छात्रा को बेचने का प्रयास पुलिस को किया फोन

धनबाद: चार दिनों से लापता तेलीपाड़ा निवासी छात्रा को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रा ने धनबाद पुलिस को फोन कर आपबीती सुनायी है. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि अजय नाम का युवक उसे बहला- फुसला कर अपने साथ ले आया है और अब उसे किसी के हाथ बेचने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 12:15 PM
धनबाद: चार दिनों से लापता तेलीपाड़ा निवासी छात्रा को बेचने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रा ने धनबाद पुलिस को फोन कर आपबीती सुनायी है. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि अजय नाम का युवक उसे बहला- फुसला कर अपने साथ ले आया है और अब उसे किसी के हाथ बेचने का प्रयास कर रहा है.

जब उसने घर पहुंचाने की बात कही तो अजय ने उसे और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने लड़की का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर लिया है, जो कांके(रांची) बताया जा रहा है. इधर, छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी राजू और सूरज को हिरासत में लिया है.


दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अजय के दोस्त हैं और छात्रा अजय के साथ है. बता दें कि छात्रा चार दिनों पूर्व अपने घर से एक फीस देने के नाम पर एक हजार रुपये लेकर निकली थी, फिर नहीं लौटी. शनिवार को पहले उसने परिजनों को फिर पुलिस को फोन कर आपबीती सुनायी. छात्रा पीके रॉय कॉलेज में पढ़ती है.