गोमो : नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

गोमो : संत मेरी डे स्कूल के कक्षा 09 के दो छात्र अनुराग कुमार हटिया टांड और आदित्य राज सुभाष नगर दोनो गोमो के जमुनिया नदी में डूब गये, जिनसे उनकी मौत हो गयी. मृत शरीर को स्थानीय युवकों ने पानी के अंदर से खोज कर निकाला गया. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 7:46 PM

गोमो : संत मेरी डे स्कूल के कक्षा 09 के दो छात्र अनुराग कुमार हटिया टांड और आदित्य राज सुभाष नगर दोनो गोमो के जमुनिया नदी में डूब गये, जिनसे उनकी मौत हो गयी. मृत शरीर को स्थानीय युवकों ने पानी के अंदर से खोज कर निकाला गया. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्कूल पर आरोप बच्चे का नही रखे ख्याल. ग्रामीणों ने किया स्कूल का घेराव स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया है.