ट्रेन से एक रुपया में कतरास, अब बस से 40 रुपया
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. ट्रेन की जगह लोग बस व टेंपों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रूप में 20 अतिरिक्त बस उतारने की घोषणा की थी. लेकिन पहले दिन ही सारी व्यवस्था चरमरा गयी. सुबह […]
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद होने का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. ट्रेन की जगह लोग बस व टेंपों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रूप में 20 अतिरिक्त बस उतारने की घोषणा की थी. लेकिन पहले दिन ही सारी व्यवस्था चरमरा गयी. सुबह में कुछ बसें नियमित खुली.
लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहीं नहीं डेली पैसेंजरों को जहां एक रुपये में ट्रेन से कतरास आना-जाना हो जाता था, उन्हें बस में 40 रुपया लग रहा है.
इधर ट्रांसपोर्टरों की मानें तो धनबाद से फुसरो की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है. आने-जाने में 2200 रुपये का डीजल लगता है. धनबाद से फुसरो तक चार सौ व फुसरो से धनबाद तक चार सौ रुपये का ही टिकट कट रहा है. ऐसे में घाटा में कैसे बस चलायेंगे. जिला प्रशासन इस घाटे को पाटने में सहयोग करे तभी बसों का परिचालन नियमित रूप से हो पायेगा.
