नक्सलियों के सहयोगी को करें गिरफ्तार : एसएसपी
धनबाद: पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सोमवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इसमें सभी थाना प्रभारियों को नक्सलियों के सहयोगी और फर्जी बेलरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. कहा कि फर्जी बेलर के बहुत से मामले सुनने में आ रहे हैं. नक्सलियों को भी मदद करने वाले […]
धनबाद: पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सोमवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इसमें सभी थाना प्रभारियों को नक्सलियों के सहयोगी और फर्जी बेलरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. कहा कि फर्जी बेलर के बहुत से मामले सुनने में आ रहे हैं. नक्सलियों को भी मदद करने वाले बहुत से लोग हैं, जो भीड़ का हिस्सा बन कर रहते हैं.
ऐसे लोगों की पहचान कर इन पर कड़ा रुख अपनाया जाये. श्री चोथे ने थाना प्रभारियों को धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन बंद होने के बाद किसी भी तरह की अनहोनी रोकने का आदेश भी दिया. कहा कि इससे काफी लोग प्रभावित होंगे. हर जगह आंदोलन हो रहे हैं. इस पर विशेष ध्यान रखा जाये. साथ ही थाना प्रभारियों को डायल 100 के बारे में जागरूकता फैलाने का निर्देश भी दिया. श्री चौथे ने कहा कि आम जनता तक डायल 100 की सूचना पहुंचायी जाये, जिससे जनता बेखौफ होकर इस पर फोन कर सके.
