पीडीएस का लाभ जन-जन तक पहुंचायें

धनबाद: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में पार्षदों की बड़ी भूमिका है. इसे सही तरीके से लागू करायें. उक्त बातें गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित सफेद राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:31 AM
धनबाद: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में पार्षदों की बड़ी भूमिका है. इसे सही तरीके से लागू करायें. उक्त बातें गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित सफेद राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग का प्रयास सराहनीय है. पार्षद राशन कार्ड को सही लोगों तक पहुंचायें ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आपूर्ति विभाग के काम में काफी पारदर्शिता आयी है.

राशन कार्ड पहचान के लिए भी काम आता है. इसे संभाल कर रखें. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब होता है जनता को पूर्ण अधिकार.

एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा ने कहा कि धनबाद जिला में 1461 पीडीएस दुकान में 608 दुकान नगर निगम क्षेत्र में है. सभी दुकानों में 85 से 90 प्रतिशत तक राशन का वितरण मशीन के जरिये हो रहा है. संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन भोगेंद्र झा ने किया.