Dhanbad News: हर्ल संवेदक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाने में शिकायत

Dhanbad News: हर्ल संवेदक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाने में शिकायत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 12, 2025 7:57 PM

Dhanbad News: हर्ल के सिंदरी कारखाना परिसर की चारों ओर चहारदीवारी निर्माण के कार्य कर रहे संवेदक अंकुश ग्रोवर से काम करने के एवज में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी है और रंगदारी नही देने पर कंपनी के प्रोपराइटर एमएम ग्रोवर को गोली मार देने की धमकी दी है. इस संबंध में संवेदक अंकुश ग्रोवर ने सिंदरी थाना प्रभारी को आवेदन पत्र देकर रोहड़ाबांध केडी कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के पुत्र शुभम सिंह पर आरोप लगाया है कि सोमवार को साइट पर पहुंच कर शुभम ने उनके कर्मियों को कहा कि अपने मालिक को खबर कर दो कि दो दिनों के भीतर 10 लाख रुपए भेज दे, नहीं तो कंपनी के मालिक एमएम ग्रोवर को गोलियों से छलनी कर देंगे. बताया है कि शुभम पहले मोबाइल पर धमकी देता था, अब साइट पर धमकी देने लगा. अंकुश ग्रोवर ने जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है