Deoghar news : अमन साहू गैंग का नाम लेकर फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी को दी धमकी, गेट पर की फायरिंग
मोहनपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी के मेट गेट पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर रंगदारी मांगी है. बाइक सवार युवकों ने कंपनी के नाम पर्चा भी साइट पर फेंका है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन निर्माण करा रही अलोन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मेन गेट पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस संबंध में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट योगेश कट्याल ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:40 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि पीछे बैठे युवक ने चेहरा नकाब से ढका हुआ था. दोनों अपराधियों ने गेट पर पहुंचकर कहा कि कंपनी प्रबंधन को बोलो कि हम लोग अमन साहू गैंग के सदस्य हैं और आकर सेटलमेंट करो, अन्यथा अगली बार मुलाकात भाई के पास होगी. इसके बाद दोनों ने कंपनी के गेट पर फायरिंग की और अंग्रेजी में लिखा हुआ एक पर्चा फेंका जिसमें लिखा था कि कंपनी सेटलमेंट कर ले नहीं तो अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी दहशत में आ गये हैं और साइट पर काम करने से डर रहे हैं, जिससे फोरलेन निर्माण कार्य बाधित हो गया है. पीड़ित ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर अज्ञात दो अपराधी पर आर्म्स एक्ट व फिरौती मांगने को लेकर मामला दर्ज कर अपराधी की पहचान करने में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
