Deoghar News : बाइक दस्ता ने लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा, दो फरार

नगर थाना क्षेत्र के कालीरखा हरिशरणम कुटिया में पुलिस का बाइक दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तथा एक लोडेड कट्टा और एक बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा.

By ASHISH KUNDAN | November 18, 2025 8:10 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कालीरखा हरिशरणम कुटिया में पुलिस का बाइक दस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की तथा एक लोडेड कट्टा और एक बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. हालांकि, बाइक दस्ता पुलिस के आने की भनक मिलते ही उसके दो साथी चकमा देकर स्कूटी से फरार हो गये. फिलहाल पकड़े गये बाइक सवार युवक और बरामद लोडेड कट्टा को पुलिस के बाइक दस्ता ने नगर थाने को सुपुर्द कर दिया है. नगर थाने की पुलिस पकड़े गये युवक से गहन पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ जानकारी नहीं दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग अंतर्गत देवघर पब्लिक स्कूल के पीछे मुहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, उसके फरार दोनों साथी कालीरखा सदर अस्पताल के आसपास के रहने वाले हैं. पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है. सूत्रों की मानें तो, बाइक दस्ता पुलिस इलाके में गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कालीरखा हरिशरणम कुटिया के पास झाड़ियों के बीच कुछ युवक हथियार के साथ जमा होकर आपराधिक योजना बना रहे हैं और नशा भी कर रहे हैं. इसी सूचना पर बाइक दस्ता पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वे लोग लोडेड कट्टा को झाड़ियों के बीच फेंककर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर बाइक सवार एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी स्कूटी से भागने में कामयाब रहे. जानकारी के मुताबिक, बाइक दस्ता के एएसआइ पंकज कुमार ने अपनी टीम की मदद से आरोपित युवक को पकड़ा है. बरामद हथियार किसका है, इस बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है. आसपास के लोग बताते हैं कि अक्सर उक्त स्थान पर आपराधिक किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. हाइलाइट्स -कालीरखा हरिशरणम कुटिया में आपराधिक योजना बनाने और नशा करने की गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी -पुलिस को देखकर युवक लोडेड कट्टा झाड़ी में फेंककर भागने लगे -पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी स्कूटी से भागने में सफल रहे -गिरफ्तार युवक कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग का रहने वाला, उससे पूछताछ कर फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है