Deoghar news : कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

देवघर साइबर थाने की टीम ने लोगों को झांसा देखकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By ASHISH KUNDAN | December 27, 2025 7:03 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का लालच देकर ठगी करने वाले एक युवक को साइबर थाने की छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा जंगल में गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने छापेमारी की. मौके पर से मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी मनोज दास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद किये है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देते थे और उनसे बैंकिंग जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर शिवनारायण कामत कर रहे थे, जिनके साथ एसआइ सूरज कुमार और कुंडा थाने की पुलिस टीम सहित सशस्त्र बल शामिल थे. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक देवघर जिले में साइबर ठगी के 776 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 954 मोबाइल फोन और 1203 सिम कार्ड बरामद किये हैं, जिसमें 279 प्रतिबिंब एप पर अपलोड सिम बरामद हुए हैं. *आरोपितों के पास से एक मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है