देवीपुर : माताओं को स्तनपान के लिए दिया गया उचित सहयोग और परामर्श
एम्स में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यशाला आयोजित
देवीपुर. एम्स में विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 का आयोजन एक से सात अगस्त तक किया गया. इस वर्ष का थीम स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें था. बाल रोग विभाग की ओर से सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग सीएफएम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा नर्सिंग महाविद्यालय के सहयोग से आयोजन किया गया. वहीं, कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में किया गया. सप्ताह भर तक चले इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनजागरुकता अभियान, बाल रोग ओपीडी में संवाद सत्र और स्तनपान एवं लैक्टेशन प्रबंधन पर एक बुनियादी कार्यशाला शामिल रही. साथ ही एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. वहीं, एनआईसीयू नवजात गहन चिकित्सा इकाई में समग्र लैक्टेशन प्रबंधन केंद्र सीएलएमसी का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक ने किया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र माताओं को स्तनपान के लिए उचित सहयोग और परामर्श प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. मौके पर प्रो.डॉ. हरमिंदर सिंह, डीन शैक्षणिक प्रो. डॉ. प्रतिमा गुप्ता, प्रो. डॉ.सत्य रंजन पात्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी जाह्नवी, विभागाध्यक्ष, सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा डॉ.सार्थक दास, विभागाध्यक्ष, बाल रोग डॉ. प्रियंका राय, विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ. वसंथा कल्याणी, प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज ने संबोधन में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शिशु और मातृ स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया और विशेष रूप से कामकाजी माताओं के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर सचिव डॉ. सरोज कुमार त्रिपाठी तथा सह-सचिव डॉ. सौमी कुंडू, डॉ. राजन कुमार, डॉ. एहतेशाम अंसारी, एवं डॉ. राखी गौड़ आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: एम्स में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यशाला आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
