Deoghar News : नवजात पुनर्जीवन के एडवांस तकनीक की मिली जानकारी
एम्स देवघर के पीडियाट्रिक्स विभाग ने एडवांस्ड एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स वर्कशॉप का आयोजन किया. वर्कशॉप में शिशु पुनर्जीवन के उन्नत तकनीक से अवगत कराया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : एम्स देवघर के पीडियाट्रिक्स विभाग ने एडवांस्ड एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स वर्कशॉप का आयोजन किया. वर्कशॉप में डॉ सार्थक दास, डॉ सरोज कुमार त्रिपाठी और डॉ के समीर ने प्रमुख प्रशिक्षकों के रूप में प्रतिभागियों को नवजात शिशु पुनर्जीवन के उन्नत तकनीक से अवगत कराया. वहीं एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने सभी का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों को नवजात शिशु पुनर्जीवन की अत्याधुनिक प्रक्रियाओं से प्रशिक्षित कर बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना था. यह वर्कशॉप क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और मजबूत बनाने में सहायक साबित होगी. इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ मो एहतेशाम अंसारी थे. इस वर्कशॉप में कुल 33 प्रतिभागी शामिल हुए. यह कार्यक्रम इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सहयोग से आयोजित किया गया था. हाइलाइट्स एम्स देवघर में एडवांस्ड एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स वर्कशॉप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
