मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत श्रमिकों को मिलेगा काम

नगर परिषद के अंतर्गत श्रमिक को मिलेगा काम

By BALRAM | December 22, 2025 8:46 PM

मधुपुर. नगर परिषद के अंतर्गत श्रमिक महिला-पुरुष को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत कार्य का आवंटन किया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार वैसे श्रमिक महिला-पुरुष जिन्हें कार्य की आवश्यकता है वह मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अपने नजदीकी नगर पालिका कार्यालय से संपर्क कर अपना जॉब कार्ड का निबंधन के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके बाद निबंधित श्रमिक महिला-पुरुष को वार्षिक अधिकतम 100 दिनों का कार्य आवंटन किया जा सकता है. जिसके तहत उन्हें सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी अधिकतम 100 दिनों तक दिया जा सकता है. वैसे श्रमिक जो काम की तलाश कर रहे हैं वह मधुपुर नगर परिषद कार्यालय के एनयूएलएम कोषांग में संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है