Deoghar news : रेल पुलिस ने रेलवे ट्रैक से महिला का शव किया बरामद

जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान संथाली गुलजारबाग निवासी किरण देवी के रूप में हुई है, जो कैंसर से ग्रसित थी.

By NISHIDH MALVIYA | October 21, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप से रेलवे पुलिस ने सोमवार की देर रात को रेलवे ट्रैक से एक महिला का शव बरामद किया. शव के सिर और हाथ पर जख्म के निशान थे. जिसकी पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गुलजारबाग निवासी किरण देवी (47 वर्ष ) के रूप में हुई है, जिसकी पहचान मृतिका के पति उपेंद्र प्रसाद व बेटा प्रिंस कुमार ने की है. महिला कैंसर बीमारी से ग्रसित थी, घटना की सूचना पाकर जीआरपी व आरपीएफ से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 2:30 बजे स्टेशन के पदाधिकारी ने बताया कि उक्त स्थान के अप लाइन के पोल संख्या 322/1 के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जीआरपी एसआइ शलैंद्र प्रसाद, एएसआइ दिलीप कुमार सिंह व आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ले गया. परिजन ने बताया कि किरण देवी काफी वर्षों से कैंसर बीमारी से पीड़ित थी, जिसका इलाज पटना के महावीर कैंसर संस्था में चल रहा था. बताया कि वह बीमारी से परेशान रहती थी और काफी तंग रहती थी. इसके पहले भी वह घर से निकल गयी थी और आत्महत्या करने की कोशिश की थी. सोमवार की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे. इसी बीच देर-रात को वह अपने घर से बाहर निकल गयी. अहले सुबह उठते ही देखा कि वो घर पर नही थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने आसपास के इलाके में खोजबीन करनी शुरू कर दी. इसी बीच पता चला कि रेल पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. सूचना पाकर जीआरपी पहुंची और शव को देखकर उसकी पहचान की. घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत महिला के गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गयी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है