Deoghar news : फुट ओवरब्रिज के पास से रेल पुलिस ने महिला का शव किया बरामद

रेल पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के फुट ओवरब्रिज के पास महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान जसीडीह के रायडीह निवासी मुन्नी देवी के रूप में की गयी.

By NISHIDH MALVIYA | November 10, 2025 7:27 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के फुट ओवरब्रिज के पास से रेल पुलिस ने सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया. शव की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी मुन्नी देवी (35 वर्ष ) के रूप में हुई है. जिसकी पहचान मृतिका के पति चंदन मांझी ने की है. महिला स्टेशन पर रहती थी. घटना की सूचना पाकर जीआरपी व आरपीएफ से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को स्टेशन के पदाधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी कि उक्त स्थान पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जीआरपी एसआइ रंजीत पासवान और आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर ले लिया. मृतका के पति ने बताया कि मुन्नी देवी काफी दिनों से स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में प्लास्टिक की बोतल व कबाड़ चुनने की काम करती थी और स्टेशन पर ही समय व्यतीत करती थी, जिसे कई बार घर ले जाने की कोशिश की. लेकिन वह घर नही जाती थी. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी गयी होगी, जिससे इसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. घटना को लेकर जीआरपी यूडी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है