Deoghar News : शराबी पति को सबक सिखाने चली पत्नी खुद फंस गयी कानूनी झंझट में
थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने शराबी पति को सबक सिखाने की ठानी, लेकिन उसका यह कदम उसके ही खिलाफ कानूनी झंझट बन गया. अब उसने न्याय की गुहार लगायी है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने शराबी पति को सबक सिखाने की ठानी, लेकिन उसका यह कदम उसके ही खिलाफ कानूनी झंझट बन गया. बताया जाता है कि महिला का पति रोजाना शराब के नशे में धुत होकर घर लौटता था और नशे की हालत में पत्नी से गाली-गलौज व झगड़ा करता था. लगातार हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने एक दिन पति को सबक सिखाने की ठान ली. बताया जाता है कि बीते दिनों पति नशे में बाइक से घर लौटते समय घर के पास ही गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद पत्नी ने मौका पाकर उसकी बाइक को घर के अंदर ले जाकर छिपा दी, ताकि उसे सबक मिले. जब पति को होश आया और उसने देखा कि बाइक गायब है, तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे सीधा मोहनपुर थाना पहुंचकर बाइक चोरी का आवेदन दे दिया. पुलिस ने उसके आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस जब गांव पहुंची, तो पड़ोसियों से मिली जानकारी में खुलासा हुआ कि बाइक घर के अंदर ही रखी हुई है. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो बाइक बरामद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की सच्चाई जानने के बाद भी कानूनी प्रक्रिया के तहत बाइक जब्त करने की कार्रवाई पूरी की. घटना के बाद से शराबी पति आगबबूला हो गया और पत्नी के साथ लगातार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल पीड़िता मायके में रहकर न्याय की गुहार लगा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने अपने पति को सुधारने की कोशिश की थी, लेकिन अब खुद ही मुश्किल में फंस गयी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
