पूर्व विधायक ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का दिया संदेश
स्वदेशी सामान को अपना कर ही हम देश को सशक्त बना सकते हैं : पूर्व विधायक
पालोजोरी. सारठ के पूर्व विधायक व पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता रणधीर कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालोजोरी के महावीर चौक में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को झुकाने के लिए विदेशी ताकतें रात दिन लगी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज देश पूरी तरह से सुरक्षित है. देश के अर्थव्यवथा को नुकसान पहुंचाने के लिए नया-नया टैरिफ लगाया जा रहा है. इससे लड़ने के लिए हम देशवासियों को पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है. हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर देश को सशक्त कर सकते हैं. देश के 150 करोड़ देश वासी जब देश का बना सामान का उपयोग करेगा तो देश आर्थिक रूप से महाशक्ति बन कर उभरेगा और विकसित देश के श्रेणी में अपना देश भी खड़ा हो जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने देश के शहीदों को भी नमन किया. मौके पर भाजपा के पिंटू हालदार, संतोष साह, रवींद्र रूज, आशीष रूज, राजेंद्र यादव, गोरा दास, गुलशन कुमार, सुनील दास, मनोरंजन महतो, विक्रम तिवारी, विक्की भगत, राहुल भगत, रवीन्द्र चार, अजीत चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
