सारठ में साइबर ठग को पकड़ने गयी टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

. थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में मंगलवार को साइबर अपराधी की तलाश में गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वार हमला

By RAMAKANT MISHRA | June 10, 2025 11:29 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में मंगलवार को साइबर अपराधी की तलाश में गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान पत्थरड्डा ओपी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात सामने आयी. बताया गया कि पत्थरड्डा ओपी और पथरोल थाना पुलिस साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र बभनकुंड गांव छापेमारी करने गयी थी. वहीं, पुलिस को देख चार से पांच युवक भागने लगाने लगे. साइबर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पीछे दौड़ते हुए पतरो नदी पहुंची. शक होने पर नदी में स्नान कर रहे एक युवक को पकड़ा. इसपर युवक ने जुर्म पूछा, जिसपर पुलिस द्वारा युवक की पिटाइ कर दी. इसे देख नदी में स्नान करने पहुंची महिलाओं ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. पर पुलिस पार्टी ने उनसे भी दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. वहीं, महिलाओं ने मारपीट का आरोप लगाया. इसी बीच गांव का एक व्यक्ति पहुंचा, उसने कहा कि उक्त युवक साइबर ठगी नहीं करता. वह शादी समारोह में शामिल होने को लेकर सुसराल गंगटी गांव आया है. वहीं, पुलिस टीम बलपूर्वक दोनों को ले जाने लगी. इसी बीच दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये. पुलिस व ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गयी. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. जिसमें पत्थरड्डा ओपी प्रभारी और एक अन्य पुलिस कर्मी को जख्मी हो गये. जबकि ग्रामीणों ने पकड़ाये युवक को छुड़ा कर ले गयी. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस द्वारा बभनकुंड गांव छापेमारी करने पर चार से पांच युवक नदी पार कर भाग कर जंगल की ओर भाग रहा था. इसी बीच गांव के शादी समारोह में शामिल होने आये तालझारी थाना क्षेत्र के युवक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है