Deoghar news : समस्तीपुर व दानापुर मंडल में विभिन्न हॉल्ट पर कई ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत
पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर और दानापुर मंडल के कुछ ट्रेनों का ठहराव विभिन्न हॉल्ट में स्वीकृत किया गया है. रेलवे के अनुसार ठहराव शनिवार से प्रभावी होगा.
संवाददाता, देवघर . पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर और दानापुर मंडल के कुछ ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 63571/63572 जसीडीह-मोकामा-जसीडीह मेमू पैसेंजर का ठहराव शहीद जितेंद्र हॉल्ट गोपालपुर में होगा. वहीं 63573/63574 जसीडीह-किऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर का ठहराव क्रमशः महेश लेता हॉल्ट और कुंदर हॉल्ट पर किया गया है. रेल प्रशासन ने बताया कि यह ठहराव आज यानी शनिवार से प्रभावी होगा. 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू पैसेंजर रात 9:59 बजे शहीद जितेंद्र हॉल्ट गोपालपुर पहुंचेगी जबकि 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू पैसेंजर सुबह 6:34 बजे यहां रुकेगी. इसी तरह 63573 जसीडीह-किऊल मेमू पैसेंजर दोपहर 1:23 बजे महेश लेता हॉल्ट पर पहुंचेगी और 63574 किऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर दोपहर 2:53 बजे यहां रुकेगी, साथ ही 63573 जसीडीह-किऊल मेमू पैसेंजर 12:50 बजे और 63574 किऊल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 3:21 बजे कुंदर हॉल्ट पर ठहराव रहेगा. रेल प्रशासन ने बताया कि उक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में प्रायोगिक तौर पर एक-एक मिनट के लिए नये स्टॉपेज पर रुकेंगी. इन ठहरावों से आसपास के ग्रामीणों व यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
