सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
स्वतंत्रता दिवस पर विकास हाइस्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम
पालोजोरी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलाें में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विकास हाइस्कूल में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न तरह के गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों व अधिकारियों का मनमोह लिया. स्कूल के बच्चों ने पिरामिड बनाकर अपनी शारीरिक दक्षता का परिचय दिया. साथ ही कई आकर्षक झांकी पेशकर लोगों का मनमोह लिया. बच्चों ने भारत माता, इंडियन आर्मी, कमांडो व अन्य तरह के गतिविधियों के माध्यम से बताया कि आज इनके हाथों में देश सुरक्षित है. स्कूल श्रेया सिंह ने वंदेमातरम पर आकर्षक प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया. मौके पर कृष्ण कुमार, देव रंजन मिश्र, कन्हैया सिंह, प्रवीण सिंह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
