Deoghar News : जानलेवा हमले में उत्सव की चली गयी एक आंख, आरोपी अब भी फरार

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी उत्सव कुमार पर बंपास टाउन रोड में हुए जानलेवा हमले ने उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ही छीन लिया. छह जून को पांच बाइक से पहुंचे करीब 12 युवकों ने उत्सव पर हमला किया था

By AMRENDRA KUMAR | July 13, 2025 11:39 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी उत्सव कुमार पर बंपास टाउन रोड में हुए जानलेवा हमले ने उसके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग ही छीन लिया. छह जून को पांच बाइक से पहुंचे करीब 12 युवकों ने उत्सव पर हमला किया था, जिसमें किसी धारदार हथियार से उसकी बायीं आंख पर वार किया गया. इससे उसकी आंख की रोशनी चली गयी. हालात इतनी बिगड़ी कि आंख में गंभीर संक्रमण हो गया और डॉक्टरों को सर्जरी कर उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. यह सर्जरी चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में की गयी. फिलहाल उत्सव वहीं भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक होनहार छात्र की आंख को इस तरह से खत्म कर देना अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. मंत्री ने कहा कि देवघर एसपी से बात कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.

आंख में संक्रमण से जान को भी था खतरा

उत्सव की आंख में संक्रमण इतन फैल गया था कि डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि अगर समय रहते आंख नहीं हटायी जाती, तो संक्रमण ब्रेन तक पहुंच सकता था, जिससे जान भी जा सकती थी. परिजनों के अनुसार, पहले देवघर सदर अस्पताल और फिर डॉ एनसी गांधी से इलाज के बाद उत्सव को पटना दृष्टिकुंज अस्पताल ले जाया गया. वहां तीन दिन भर्ती रहने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ, तो उसे चेन्नई के शंकर नेत्रालय रेफर किया गया. 10 जून को इमरजेंसी में दिखाने पर अगले दिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसकी एक आंख निकाल दी. फिलहाल उत्सव अभी चेन्नई में ही डॉक्टरों की निगरानी में है. डॉक्टरों ने बताया कि 31 जुलाई या एक अगस्त को कृत्रिम आंख का इंप्लांट किया जायेगा. इससे पहले संक्रमण पूरी तरह से खत्म होना जरूरी है. उत्सव की मां और चाचा ने रो-रोकर घटना की पूरी जानकारी दी है.

पुलिस की ढिलाई पर परिजनों ने जतायी नाराजगी

उत्सव के चाचा पंकज कुमार व सुनील कुमार ने बताया कि नगर थाना में दो नामजद व अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस गंभीर मामले को हल्के में ले रही है, जबकि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा सकती थी. उत्सव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुरनदाहा निवासी साकिब समर, आसिफ समर समेत अन्य के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

हाइलाइट्स

– छह जून को बंपास टाउन रोड में हुई थी घटना

-धारदार हथियार से हमला आंख की रोशनी गयी, इंफेक्शन से ब्रेन को था खतरा-चेन्नई में हुई सर्जरी, संक्रमण के कारण आंख निकालनी पड़ी

– स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लिया संज्ञान, कहा : एसपी से बात कर दोषियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश-पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप, परिजनों में नाराजगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है